जनबोल न्यूज

# BiharElections2020: बिहार विधान सभा चुनाव में वोट को लेकर वोटरों ने एक – एक वोट के प्रति जागरुकता दिखाई है . मामला मुजफ्फरपुर का है , जहां मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए उनके पास पुल तक नही था , जिससे की वो नदी पार कर केन्द्र तक पहुंच सके . लेकिन यहां के लोगों ने हार नही मानी . खुद से ही वहां तक पहुंतने का रास्ता बना लिया .

मुजफ्फरपुर के स्थानीय लोगों ने मिलकर लकड़ी का अस्थायी पुल बनाया . जिस पुल की मदद से गांव के लोग मतदान केंद्र तक पहुंच कर वोट कर रहे है .

यहां के लोग का कहना है की पानी की धारा को पार करने के लिए कोई पुल नहीं था। हमने लोगों की आसान आवाजाही के लिए इस पुल का निर्माण किया था। हम चाहते थे कि अधिकतम लोग अपना वोट डालें.

4Shares

Leave a Reply