जनबोल न्यूज

बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड तथा मांझा प्रखण्ड के बीच देवापुर हाई स्कूल के सामने बांध टूटने से लोगों उच्चे जगहों पर पलायन कर रहे है .
बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन जिलाधिकारी अरशद अजीज sp मनोज कुमार तथा अन्य अधिकारी लोगो को एक स्थान से दूसरे जाने तथा हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाने की बात कही

पानी के बहाव तेज होने के कारण शाम तक बरौली बाजार भी डूब जाने की संभावना बन रही है अभी तक बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में सलेमपुर देवापुर सोनबरसा भैंसही तथा आसपास के दर्जनों गाँव के लोग प्रभावित हुए है।

0Shares

Leave a Reply