Tejaswvi yadav

जनबोल न्यू़ज

पटना  के चितकोहरा शिवपुरी निवासी मॉडल दीपू राज ने बिहार राजनीति पर एक वीडियो बनाया है जिसमे उन्होंने राजनीतिक परिदृश्य में युवाओं का बिहार हो जिसका पूरा ख्याल रखा है ,कुल मिलाकर इस वीडियो के माध्य्म से वह बिहार में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते है .

दीपू राज का साफ साफ कहना है बिहार का भविष्य भटक चुका है अब बिहार में युवाओं की सरकार चाहिए जिसके लिए तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना युवाओं को बेहद जरूरी है.

दीपू राज आज मॉडलिंग कर रहे है पर राजनीतिक सक्रियता कॉलेज में इनकी अहम रही है इन्होंने कॉलेज में छात्र राजनीति करते हुए छात्र संगठन आइसा में रहते हुए युवाओं और छात्रों के आवाज को बुलंद किया है . छात्र राजनीति में छात्रों के बीच मे इनकी अच्छी पकड़ है . जब देश मे कोरोनकाल की मार झेल रहा है उस समय वह जरूरतमंदों के बीच राशन बाटा और आर्थिक मदद भी किया.  कुल मिलाकर मॉडल दीपू राज सामाजिक और राजनीतिक कार्य मे सक्रिय रहे है!

0Shares

Leave a Reply