जनबोल न्यूज

मसौढ़ी के काश्मीरगंज मुहल्ले के ग्यारह नंबर वार्ड में पिछले दस दिनों से एक सहायक मेन पंप के खुल जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है । इसे लेकर न तो जल संसाधन विभाग को कोई चिंता है और न नगर प्रशासन या अनुमंडल प्रशासन को । जल के तेज बहाव से सुबह शाम आसपास के क्षेत्र जल से भर जाते हैं ।

पानी की व्यर्थ बर्बादी को देखकर लोग बहुत व्यथित हैं लेकिन बार बार सूचना देने के बाद भी जल विभाग के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है । विभाग का कहना है कि उसके लेबर – मिस्त्री खेती के कार्य में लगे हुए हैं जिसकी वजह से वह इसे ठीक करने में असमर्थ है । एक ओर सरकार जल संरक्षण के नाम पर तरह-तरह के जागरूकता अभियान चला रही है तो दूसरी ओर मसौढी में जल संरक्षण की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ।।

4Shares

Leave a Reply