जनबोल न्यूज

पुनपुन प्रखंड के पटना गया रेलवे लाइन में पोठी स्टेशन के एक किलोमीटर आगे धरहरा गाँव के पास बिना रेलवे क्रॉसिंग के ही पार कर रहे धरहरा गाँव के दमाद बेटी और नाती की दुर्घटना स्थल पे ही हुई । मौत घटना इतना भयावह था की ट्रेन से घिसटाते हुए लगभग दो सौ मीटर तक चला गया और पूर्व की ओर रेलवे हण्टर में गिर गया, ग्रामीणों का कहना हैं की सुबह छः बजे पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस से हुई टक्कर जिसमें गाँव के ही दमाद 32 वर्ष बेटी 28 वर्ष और नाती 6 वर्ष तीनो पटना से आ रहे थे और रेलवे क्रॉसिंग ज्योही पार कर रहे थे की पटना से तेज रफ्तार से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस से बहुत बुरी तरह से टकरा गई और तीनो को मौके पर ही मौत हो गई |

0Shares

Leave a Reply