manjhi statement on trade union strike

Trade union strike : आज ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल रहा। किसानों पर अलग अलग जगह एनडीए सरकार ने डंडे और वॉटर कैनेन चलवाये लेकिन NDA के बिहार में नय नवेले सहयोगी जीतन राम मांझी का रूख बिल्कुल अलग है। ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल (Trade union strike) पर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि मजदूर अपनी हकों के लिए हड़ताल कर रहे हैं। उनकी मांग जायज है और सरकार को उन्हें पूरा करना चाहिए

गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा, ‘मजदूरों ने अपने हक के लिए हड़ताल की है। उनके प्रति हमारी सहानुभूति है। मजदूरों की जो जायज मांग है, सरकार को उन्हें पूरा करना चाहिए।’ सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेंड यूनियनों की एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल जारी है। हालांकि बिहार में इसका असर न के बराबर है। राज्य में सीपीआई-एमएल इस बंद का समर्थन कर रही है।

0Shares

Leave a Reply