जनबोल न्यूज

करगहर सासाराम चौथा पथ मंगलवार को करगहर प्रखंड मुख्यालय के समीप आमने सामने के अनियंत्रित अल्टो कार की बाईक से टक्कर हो गई।हादसे में बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए।सभी घायलों को ग्रामीणों के मदद से पीएचसी पहुंचाया गया।जहाँ के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति देखकर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया।

तीनों बाईक सवार घायल थाना क्षेत्र के बड़की खरारी गांव निवासी 70 वर्षीय राम लाल बैठा,उनके 52वर्षीय पुत्र बुटन बैठा,तथा उनके लड़की के 11वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बतायें जाते है। जो अंकित कुमार को बाईक से लेकर उसके गांव नोनार जा रहे कि यह हादसे करगहर प्रखंड मुख्यालय के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित अल्टो कार और बाईक की टक्कर हो गई।टक्कर होने के बाद अल्टो कार चालक अपनी गाड़ी वहाँ से निकाल कर लाकर सेमरी मोड़ के समीप खड़ा कर भाग निकला। जबकि अल्टो कार और बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना पाकर पहुंची पुलिस अल्टो कार व बाईक को अपने कब्जे में लेकर अल्टो कार मालिक का नाम गाड़ी नम्बर से निकालने में खबर लिखे जाने तक जुटी थी।

4Shares

Leave a Reply