Janbol News

पटना सिटी, बुधवार को केंद्रीय कानून, संचार एवं आई टी मंत्री सह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के  सांसद रविशंकर प्रसाद  के सौजन्य से कोरोना काल में संसदीय क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए पका भोजन का पैकेट भेजा गया। इस भोजन के पैकेट को गाय घाट क्षेत्र के स्लम बस्ती के लोगों के बीच घूम घूम कर स्टूडेन्ट फ्रीडम क्लब के सदस्यों के द्वारा सहयोग करके वितरण किया गया। इसके लिए स्टूडेन्ट फ्रीडम क्लब के सदस्यों नेसांसद म रविशंकर प्रसाद का आभार प्रकट किया है।  क्लब के सदस्यों ने कहा है कि इस कोरोना काल के लोकडॉन में भी क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी ओर से पका भोजन भेज कर सासद राहत प्रदान कर रहे हैं।
पके भोजन वितरण कर्ताओं में  क्लब के अध्यक्ष गौरव कुमार, सचिव शुभम राज साहू, उपाध्यक्ष सौरव कुमार श्रीवास्तव, गुंजन कुमार, राकेश नवरंग, निखिल कुमार, राजा गुप्ता, हर्ष कुमार, छोटू कुमार, शान्तनु कुमार, सचिन कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply