जनबोल न्यूज

पटना के कंकड़बाग में नवनिर्मित वेदांता अस्पताल है जो कि बिहार सरकार द्वारा कौढी के दाम में दिये गये जमीन पर एक प्राइवेट कंपनी ने बनाया है जिसका उद्घाटन इसी साल फरवरी में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा होना था। क्यों ना इसे कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया जाए इस आपदा के लिए इस अस्पताल को कोरोना योद्धाओं के लिए समर्पित कर देना चाहिए। ये बाते बिहार प्रदेश वैश्य महासभा द्वारा कही गई ।

जो ias  ,  ips  , बिहार सरकार के सभी स्तर के पदाधिकारी  , चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं . उन्हें इसी अस्पताल में isolation की सुविधा देनी चाहिए.  सरकार को अपने पदाधिकारियों , कर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए ।

4Shares

Leave a Reply