बिहार विधान सभा में पिछले दो दिनों से निर्वाचित विधायकों का प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी द्वारा जहाँ सपथ दिलायी जा रही थी तो वहीं आज तिसरे दिन स्पीकर के चुनाव का दिन था। मजबूत विपक्ष के रूप में सामने आरहा महागठबंधन इसबार अपना भी उम्मीदवार खड़ा कर स्पीकर पद पर चुनाव की स्थिति पैदा कर दिया  था। आखिर कर भाजाप विधायक विजय सिन्हा ने अपनी जीत हासिल की। 243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा में कुल 126 सदस्यों ने विजय सिन्हा के पक्ष में मत दिया तो वहीं  अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में 114  लोगों ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अपना मता का प्रयोग किया।  इसप्रकार विजय सिन्हा को प्रोटेम स्पीकर ने जीता हुआ प्रत्याशी घोषित किया।

0Shares

Leave a Reply