बिहार नगर निगम चुनाव को स्थगित होने की पुरी संभावना है। ऐसा दावा भाजापा नेता सुशील मोदी ने किया है।

कोर्ट की अवमानना कर रहा है आयोग और सरकार  । कोई DEDICATED अतिपिछड़ा आयोग नही बना है। ऐसा दावा सुशील मोदी ने किया है।

सुशील मोदी ने दावा किया है कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग कोर्ट की अवमानना किया है।