जनबोल न्यूज
सुपर गठबंधन के नेता और युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवान ने आरजेडी को आरे हांथो लेते हुए कहा जिसके बाप-दादा के सरकार यानि 15 साल लालू-राबड़ी की आरजेडी सरकार में सबसे ज्यादा बिहार में 80% कलकारखाना और उध्योग बंद हुआ और आरजेडी – कांग्रेस सरकार में बिहार बेरोज़गारी के कगार पर पहुंचा आज उसी पार्टी और परिवार के नेता लालटेन जलाकर बिहार के युवाओं को रोज़गार देने की बात कर रहे हैं.
सुपर गठबंधन के नेता ई0 राजकुमार पासवान ने कहा की आज तेजस्वी यादव को अपने 15 साल वाली लालू-राबड़ी सरकार के इतिहास को पढ़ने की जरुरत है!तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के भावना के साथ खेलवाड़ ना करने में लगे है तो दुसरी तरफ एनडीए अपने 15 साल के सरकार में बिहार को लाचार, बिमार और बेरोज़गार बना दिया है.
नीतीश,भाजपा और लोजपा वाली एनडीए सरकार में सभी सरकारी विभागों को बेचा जा रहा है! आज देश का जीडीपी ये साबित करता है कि देश के युवा और बिहार के युवाओं के भविष्य अंधकार में ले जाया जा रहा है इसलिए आज ना तो मोदी के थाली ताली और मोमबत्ती से बिहार के युवाओं के जिंदगी में रौशनी आ सकती है और ना तेजस्वी यादव के थाली-ताली और लालटेन से बिहार के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार मिल सकता है. तेजस्वी यादव, अपने पिता के तरह बिहार के बेरोज़गार युवाओं को चुनावी दंगल में वेबकूफ बनाकर सिर्फ बोट लेना चहते हैं.
श्री पासवान ने कहा की 2020 बिहार विधानसभा के चुनाव में पहली बार बिहार के 57.2% बिहार के युवा नौजवान वोटर हैं ये युवा नौजवान अगर अपना और अपने कल का भविष्य को देखते हुए वोट नहीं किया तो कल का भविष्य सुरक्षित नहीं अंधकार कि ओर चला जाएगा! बिहार के भविष्य और अपनी रोज़गार की गारंटी चाहिए हैं तो सुपर गठबंधन पर विश्वास और भरोसा करना होगा नहीं तो बिहार अभी इन 30 वर्षों में सौ साल पीछे गया है तो वो दिन दुर नहीं जब बिहार को दो सौ साल पीछे जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा!