जनबोल न्यूज

मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से एके 47 बरामदगी के मामले में शानिवार को अभियोजन ने अपनी गवाही बंद करने का आवेदन दिया .

एमपी – एमएलए के प्रभारी जज प्रजेश कुमार ने गवाही बंद करते हुए धारा 313 के बयान के लिए 27 जनवरी की तारीख सुनिश्चित की है .

मालूम हो की इस मामले में सूचक निरीक्षक  संजीत  कुमार व जांचकर्ता तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह समेत 13 गवाहों से गवाही से गवाह करायी जा चुकी है .

इस मामले में आरोपित अनंत सिंह व सुनील राम के खिलाफ 10 अक्टुबर  2020 को आरोप का गठन अदालत द्रारा किया गया .

मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय पचना के निर्दश पर दिन – प्रतिदिन चल रही है . गौरतलब है की बाढ़ थाने की पुलिस ने अनंत सिंह के गांव नवादां में तलाशी के दौरान एके47 व हैंडग्रेनेड बरामद किया था.

0Shares

Leave a Reply