जनबोल न्यूज

कुम्हरार विधान सभा अंतर्गत एल० आई० जी ० हाउसिंग कालोनी ,पत्रकार नगर में प्रदेश महिला अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर के नेतृत्व में चार महिला , शक्ति प्रमिला कुमारी , संगीता राय , सोनी कुमारी एवं रिंकु देवी जी को “आप “ की टोपी पहनाकर स्वागत करते हुए “आक्सीमित्र” की ज़िम्मेवारी सौंपी गयी ।

आक्सीजन जाँच केंद्र पर लगभग दो सौ बड़े बुजुर्ग ,महिला /पुरुष ,युवा एवं बच्चों की आक्सीजन एवं पल्स स्तर की जाँच कर उन्हें अवगत कराया गया । सभी के चेहरे पर भययुक्त मुस्कान देखकर सबने माननीय अरविंद केजरीवाल जी की ड्रीम प्रोजेक्ट का स्वागत कर उनकी जय जयकार की ।

इस अवसर पर प्रदेश महिला अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर ने कहा कि कोरोना से डरने का नही बल्कि मास्क लगाकर , दूरी बनाकर डट कर काम कर कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त करनी है ।

इस कार्यक्रम में आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृणाल कुमार , कला संस्कृति के महासचिव रणजीत कृष्णा जी ,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर जी , सरदार महेंद्र पाल जी , अजय कुमार सिन्हा जी , मयंक नंदनजी वार्ड प्रभारी 46 ,निकेश कुमार , राजू कुमार , सिकन्दर एवं अन्य आप सहकर्मी गण उपस्तिथ रहे जिनका हृदय से आभार धन्यवाद ।

 

0Shares

Leave a Reply