जनबोल न्यूज

बिहार के नौबतपुर खजुरी निवासी श्री यशवर्धन कुमार सिन्हा जी  आज मुख्य सूचना आयुक्त (CEC) के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक देश के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सिन्हा जी को शपथ दिलाई।

यशवर्धन सिन्हा जी के मुख्य सूचना आयुक्त बनने की खबर से समस्त खजुरी ग्रामवासी सहित पूरे नौबतपुर अंचल एवं पटना जिलावासी गौरवान्वित हैं। आपको बताते चलें कि 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी यशवर्धन सिन्हा जी नौबतपुर अंचल के खुजरी गाँव निवासी बिहार के प्रथम आईजी स्व० एम० के० सिन्हा जी के पौत्र तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सह अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल स्व० एस० के० सिन्हा जी के पुत्र हैं। जो आज भारत के मुख्य सूचना आयुक्त बनाये गए।

1Shares

Leave a Reply