जनबोल न्यूज
बिहार में कोरोना का कहर चर्म पर है, कई जिलों में लॉकडाउन के बाद भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है . आज 709 नये मामले आने के साथ ही सूबे में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 15000 के पार पहुंच गई है. शनिवार दोपहर 2.00 बजे तक जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक बिहार में 15039 मरीज पाए गए हैं. हालांकि इनमें से 10251 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 109 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
आज मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 133, भागलपुर में 75, नवादा में 69, जमुई में 39, गया में 38, मुजफ्फरपुर में 38, सारण में 27, समस्तीपुर में 24, गोपालगंज में 23 और सहरसा में 20 संक्रमित पाए गए हैं.
अररिया में 5, अरवल में 5, बेगूसराय में 19, भोजपुर में 7, बक्सर में 7, दरभंगा में 1 ईस्ट चंपारण में 11, जहानाबाद में 7, कैमूर में 3, कटिहार में 17, खगड़िया में 12, लखीसराय में 7, मधेपुरा में 11, मधुबनी में 9, मुंगेर में 15, नालंदा में 6, पूर्णिया में 18, रोहतास में 4, शेखपुरा में 5, शिवहर में दो सिवान में 16, सुपौल में 12 और वैशाली में 17 मरीज मिले हैं.