बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने अपने बयान में कहा की आज तकनीकी युग में ऑनलाइन वर्चुअल एक सशक्त संवाद माध्यम है। वर्चुअल माध्यम सबसे सुरक्षित, आसान, सस्ता, सर्वसुलभ तरीका है।
भाजपा ने शुरुआत की अब अनेक राजनीतिक दल अपना रही हैं।
साथ ही राजद पर निशाना साधते हुए कहा की राजद वर्चुअल नहीं ऐक्चुअल राजनीति के जिद पर अड़ी है। राजद भीड़ जुटाकर, हंगामा खड़ा कर राजनीति करना चाहती है। राजद कोरोना का प्रसार बढ़ा बिहार में कोरोना विस्फोट कराना चाहती है।
डॉo निखिल आनंद ने कहा राजद एक ओल्ड मॉडल पुरातनपंथी आउटडेटेड पार्टी है। राजद एक युवा सोच की विरोधी और तकनीक विरोधी पार्टी है। बिहार की जनता लालटेन पार्टी को जल्द ही लालटेन युग में भेज देगी।