Janbol News

बिहार में सुशासन फेल , गोपालगंज में 1 महीने के अंदर ही बह गया नया पुल

जनबोल न्यूज गोपालगंज से चंपारण को जोड़ने वाले जिस पुल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

गोपालगंज से चंपारण को जोड़ने वाले जिस पुल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए किया था.   उद्घाटन होने के बाद पुल एक महीने भी नहीं टिक पाया. और पानी के दबाव के चलते देखते ही देखते ध्वस्त हो गया. जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई. और चंपारण, तिरहुत और सारण समेत कई जिलों से संपर्क भी टूट गया है

करोड़ रुपये की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु का निर्माण कार्य किया गया था. लेकिन इसका एप्रोच रोड गंडक नदी के पानी के दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमारने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतू का उद्घाटन किया था. इसका एप्रोच रोड गंडक नदी के पानी के दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया.

ट्रेंडिंग