Janbol News

लोजपा ने निर्वाचन आयोग को बिहार विधान सभा चुनाव टाले जाने के सम्बंध में लिखा पत्र

जनबोल न्यूज आज लोजपा-सेक्यूलर, लोक दल दलित समाज पार्टी, शोरलीस्ट पार्टी (कान्तिकारी), बहुजन कान्ति बल, वंचित न्याय दल, राष्ट्रीय जन शक्ति पार्टी, लोक शक्ति पार्टी,

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

आज लोजपा-सेक्यूलर, लोक दल दलित समाज पार्टी, शोरलीस्ट पार्टी (कान्तिकारी), बहुजन कान्ति बल, वंचित न्याय दल, राष्ट्रीय जन शक्ति पार्टी, लोक शक्ति पार्टी, समाजवादी पार्टी (लोहियावादी) के प्रतिनिधियों की बैठक लोजपा -सेक्यूलर के राज्य मुख्यालय में हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण के बढते दुष्प्रभाव और बिहार में सम्भावित बिहार विधान सभा का चुनाव के सम्बन्ध में गहन विचार विमर्श  के बाद हमलोगों मे निर्णय लिया की निम्नलिखित बिन्दुओं की और आपका ध्यान आकृष्ट करें।

1. बिहार में रोज कोरोना की संख्या में बेतहासा रूप से वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन औसतन 1260 नये  कोरोना संक्रमित निकल रहे है। बिहार की स्थिति पद से बदत्तर है। बिहार चीन का वुहान बनता जा रहा है। अभी तक देश और बिहार में मात्र 1 प्रतिशत लोगों की कोरोना जाँच हुई है। हर दसवाँ व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकल हा हैऐसी स्थिति में यदि चुनाव हुआ तो कोरोना संक्रमितो की संख्या और कोरोना से मरने वालों की संख्या का अंदाजा निर्वाचन आयोग को लगाना चाहिए

2.  चुनाव लोकतंत्र की पहली सिढ़ी हैऔर जनता की लाश पर यदि चुनाहुआ तो लोकतंत्र कितना सुरक्षित रहेगा यह निर्वाचन आयोग के लिए विचारणीय विषहैजे.डी.(यू.) के लोग मेरिका में चुनाव कराई जाने की बात कर रहे है। लेकिन आज कोरोना संक्रमण के मामले में भारत खास करके बिहाअमेरिका से भी आगे ढ़ या हैअतः हम भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि पसे मांग करते है कि उपराक्त विन्दुओं को ध्यान में रखते हुए बिहार में विधान सभा का चुनाव किसी भी परिस्थिति में ही कराया जाना चाहिएइसे आगे टाला जाना लोकतंत्र, जनजीवन, राज्य एवं देश के हित में होगा

ट्रेंडिंग