Janbol News

हड़ताली फार्मासिस्ट और एएनएम देंगे सामूहिक त्यागपत्र

जनबोल न्यूज अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार एवं बिहार आरबीएसके एएनएम संघ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रविवार को मीटिंग हुई, जिसमें सभी जिला के अध्यक्ष

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बिहार एवं बिहार आरबीएसके एएनएम संघ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रविवार को मीटिंग हुई, जिसमें सभी जिला के अध्यक्ष शामिल हुए। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

मीटिंग में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि भूषण ने कहा कि सरकार की भेदभाव नीति के खिलाफ हम जो आवाज उठा रहे हैं वह बिल्कुल जायज है। सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगें पूरी करे। वहीं एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार से हमलोग पिछले एक माह से लगातार आग्रह कर रहे हैं कि आयुष चिकित्सकों की तरह हमलोग का भी मानदेय बढ़ाया जाए। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम लोग सामूहिक रूप से त्यागपत्र भी देने पर विचार करेंगे।

वहीं मुंगेर के सुदर्शन कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हमलोग भूख हड़ताल पर जाएंगे। गया के साजिद का कहना था कि हमलोगों को अपना आंदोलन और तीव्र करना पड़ेगा। एएनएम संघ की अध्यक्ष उषा कुमारी ने कहा कि पिछले एक माह से 1500 कोरोना वॉरियर्स हड़ताल पर हैं और सरकार अनदेखी कर रही है। सीवान की माधवी का कहना था कि यदि हमलोगों को जल्द न्याय नहीं मिलता है तो सड़क पर उतरने को विवश होंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) के तहत कार्यरत 1500 से ज्यादा फॉर्मासिस्ट और एएनएम हड़ताल पिछले एक माह से हड़ताल पर हैं।

ट्रेंडिंग