Janbol News

बिहार में कोरोना विस्फोट , फिर मिले 1076 नए मरीज़

जनबोल न्यूज बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हज़ार के पार हो गई है।

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हज़ार के पार हो गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने रविवार की तरह दो दिन का बैकलॉग जारी किया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1076  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27455 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 19 जुलाई को 349 नए कोरोना मरीज मिले हैं. विभाग ने ये भी बताया कि 18 जुलाई या इससे पहले के पेंडिंग 727 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. यानी कि कुल मिलाकर 1076 नए संक्रमित लोगों की पहचान की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में हालत बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 349 नए मामलों के साथ बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 27455 पहुंच गया है. इसमें 16308 लोग ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 9 और लोगों की मौत हुई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा अब 217 हो गया है.

ट्रेंडिंग