Janbol News

बिहार राजद के महासचिव ने पेरियार जयंती मनाकर ,देश के लिए किए गए उनके लम्बे संघर्ष को याद किया

जनबोल न्यूज बिहार के खुसरूपुर के कमला उत्सव हाल में पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर की जयंती समारोह मनाई गई.वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता, बहुजन

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार के खुसरूपुर के कमला उत्सव हाल में पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर की जयंती समारोह मनाई गई.वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता, बहुजन समाज की राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक विषयों पर चर्चा सेमिनार में भाग लेते हुए वक्ताओं ने महत्वपूर्ण प्रकाश डाला.

बौद्धिष्ट इंडिया फाउंडेशन के बिहार प्रभारी सह प्रदेश राजद महासचिव ने विस्तार से पेरियार के जीवनी और उनके संघर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि पेरियार साहब के विचार आज भी बहुत प्रासंगिक है, जुल्म अत्याचार विषमता के खिलाफ पेरियार साहब ने लम्बा संघर्ष किया उसी का परिणाम है कि आज बहुसंख्यक समुदाय अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं.

प्रो जवाहरलाल सिंह यादव ने कहा कि आज लोकतंत्र का चारो स्तम्भ ब्राह्मणवाद की मानसिकता में जकड़ लिया गया है, उससे मुक्ति पेरियार साहब के विचारों पर चलकर ही किया जा सकता है, सभा को मोहम्मद पनामा साहब, रामयत्न यादव, अनिल कुमार शिक्षक, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान राजद नेता सुभाष पोद्दार, मुखिया विंदेश्वर प्रसाद सिंह, राजद नेता राजेश यादव, अनुज कुमार राजद नेता सह प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव सहित सैकड़ों पुरुष महिला उपस्थित हुए, जयंती समारोह की अध्यक्षता बिजली रविदास ने किया और स्वागत अजित यादव ने किया, कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर पेरियार साहब, ललई सिंह यादव जगदेव प्रसाद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया, दूसरी ओर इशोपुर ग्राम में कौशलेन्द्र यादव की अध्यक्षता में पेरियार साहब की जयंती समारोह मनाई गई

ट्रेंडिंग