बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
चुनाव की तिथि
28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी तथा 7 नवंबर को आखिर चरण की वोटिंग होगी। 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
पहले चरण में 16 जिलों और 71 सीटों पर चुनाव।
दूसरे चरण में 17 जिलों में 94 सीटों पर चुनाव होगा।
तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा।
पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान। 3नवंबर को दूसरे चरण व 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसके साथ ही 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे।
वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा: चुनाव आयुक्त
चुनाव आयोग ने बताया कि नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा वाहन नहीं जा सकते हैं। इस बार वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा। बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी।
कोरोना मरीज वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग : चुनाव आयोग
कोविड के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत होंगे चुनाव: चुनाव आयोग