महागठबंधन में अपने खाते की 19 सीटों पर भाकपा-माले प्रत्याशियों के नाम की आज घोषणा कर दी गई. पटना में संवाददाता सम्मेलन में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने यह घोषणा की. संवाददाता सम्मेलन में उनके अलावा पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, खग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह और वरिष्ठ नेता केडी यादव भी उपस्थित थे.
आज घोषित सूची में तीनों निवर्तमान विधायकों समेत खेत मजदूरों, किसानों, स्कीम वर्कर्स व मजदुरों के संघर्ष व शिक्षा अधिकार. रोजगार तथा लोकतांत्रिक अधिकार आंदोलन की अगुआई करने वाले चर्चित नेताओं के नाम शामिल हैं. तीनों निवर्तमान विधायक महबूब आलम, सुदामा प्रसाद और सत्येदव राम को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.
महबूब आलम निवर्तमान विधानसभा में भाकपा-माले विधायक दल के नेता रहे हैं. वे बलरामपुर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. सुदामा प्रसाद अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं तथा सत्यदेव राम अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के बिहार प्रदेश के सम्मानित अध्यक्ष हैं.
नए चेहरों में पार्टी ने पालीगंज से आइसा के वर्तमान महासचिव व जेएनयूएसयू के पूर्व महासचिव संदीप सौरभ, डुमरांव से इनौस के ही राज्य अध्यक्ष व युवाओं के लोकप्रिय नेता अजीत कुमार सिंह और मुजफफरपुर के औराई से इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष आफताब आलम को उम्मीदवार बनाया है.
भोजपुर के अगिआंव (सु.) से इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भोजपुर में शिक्षा आंदोलन के चर्चित नेता मनोज मंजिल, आरा से इंसाफ मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी और काराकाट से पूर्व विधायक व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण सिंह उम्मीदवार होंगे.
मगध क्षेत्र में अरवल से जहानाबाद-अरवल के लोकप्रिय जननेता महानंद प्रसाद, फलवारी शरीफ (स.) से खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव व लोकप्रिय नेता गोपाल रविदास और घोषी से ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष रामबलि सिंह यादव पार्टी प्रत्याशी बनाए गए हैं,
पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने ऐपवा की राज्य सचिव, आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) की प्रदेश अध्यक्ष व स्कीम वर्करों के फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक शशि यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. हाल के दिनों में और खासकर कोविड काल में शशि यादव आशा कार्यकर्ताओं की मुखर आवाज बनकर उभरी हैं.
सिकटा से चंपारण जोन के लोकप्रिय माले नेता व खेग्रामस के बिहार राज्य अध्यक्ष वारन्द्र प्रसाद गप्ता पार्टी के प्रत्याशी होंगे. जबकि, भोरे (स.) सीट से पार्टी के यवा नेता जितेन्द्र पासवान चुनाव लडेंगे.
समस्तीपुर के कल्याणपुर (स.) से युवा नेता रंजीत राम और वारिसनगर से माले के लोकप्रिय नेता फूलबाबू सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
उम्मीदवारों के नाम
पहला चरण
क्र.सं. वि.स.सं. विधानसभा उम्मीदवार
1 190 पालीगंज संदीप सौरभ
2. 194 आरा कयामुद्दीन असारी
3. 195 अभिआंव मनोज मंजिल
4. 196 तरारी सुदामा प्रसाद
5. 201 डुमरांव अजीत कुमार सिंह
6. 213 काराकाट अरूण सिंह
7. 214 अरवल महानद प्रसाद
8. 217 घोषी रामबलि सिंह यादव
दूसरा चरण
9. 103 भोरे (सु0) जितेन्द्र पासवान
10 106 जिरादेई अमरजीत कुशवाहा
11. 107 दरौली (सु0) सत्यदेव राम
12. 109 दरौदा अमरनाथ यादव
13 181 दीघा शशि यादव
14. 188 फुलवारी (सु) गोपाल रविदास
तीसरा यादव
15. 09 सिकटा वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता
16. 89 औराई आफताब आलम
17. 65 बलरामपुर महबूब आलम
18. 131 कल्याणपुर रंजीत कुमार
19. 132 वारिशनगर फूलबाबू सिंह