Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव की पहले चरण की प्रकिया में जुटी जदयू आज अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे रही है , जिसके कारण सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर भीड़ लगी हुई है . कई नेताओं का सीएम आवास मे आना जाना हो रहा है . सुबह से अब तक कइ नेताओं को सिंबल मिल चुका है और भी कई उम्मीदवारों को सिंबल मिलना अभी बाकी है . आाइए जानते है किन नेताों को कहां से मिला सिंबल ….
इसमें सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से सुशम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय, राजपुर से संतोष निराला, डुमरांव से अंजुम आरा, सुल्तानगंज से ललित नारायण मंडल,रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, नोखा से राजेंद्र चंद्रवंशी, चेनारी से ललन पासवान, धौरेया से मनीष कुमार सिंह, नवीनगर से धीरेंद्र कुमार सिंह को सिंबल मिल चुका है. बाकी उम्मीदवारों को सिंबल देने का काम जारी है.