मंगलवार को बीजेपी और जेडीयू ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर विकासशील इंसान पार्टी ( VIP) की सीटों का ऐलान किया . मुकेश सहनी कि पार्टी को 11 सीटें विधानसभा की और 1 सीट विधान परिषद की दी गई . बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इस बात का एलान किया.
मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा कि महागठबंधन के अंदर तेजस्वी यादव ने उनके पीठ में छुरा भोंकने का काम किया। अति पिछड़े के बेटे को धोखा दिया,हम सब मिलकर उन्हें सबक सिखाएंगे । इस मौके पर मुकेश सहनी ने निषाद समाज को आरक्षण देने की मांग की है।
बिहार बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को अपने कोटे से 11 विधानसभा सीटें दी . वीआईपी को केवटी, सिमरी बख्तियारपुर, ब्रह्मपुर, अलीनगर, गौरा बौराम, सुगौली, बलरामपुर, साहेबगंज और कोचस सीट दे दी गई है. बताया जा रहा है कि दो या तीन सीटें और देने की बात चल रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Dr Sanjay Jaisawal) ने एक प्रेस वार्ता में इस बात का ऐलान किया.
इस मौके पर वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं आज एनडीए (NDA) में हूं. हमने पहली बार राजनीति में पैर रखा तो अतिपिछड़ा के बेटे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत की. मैं अपने पुराने घर में पहुंच गया हूं.