बिहार के लिए एक खुशी की खबर सामने निकल कर सामने आ रही है .. चारा घोटाला सजायाफ्ता राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है . लालू यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में राहत मिली है हलांकि अभी वह जेल में ही रहेंगे .
लालू के वकील ने बताया कि इस मामले में 2 लाख रुपए जमा करने होंगे. लेकिन वहीं दूसरी तरफ लालू की जमानत के लिए सीबीआई के वकील ने विरोध किया जिसे ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने जमानत दे दी.
बता दें कि लालू प्रसाद ने 23 दिसंबर 2017 से नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में जेल में बंद हैं, दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. देवघर केस में उनको जमानत मिल चुकी है, लेकिन दुमका मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है.