Janbol News

पटना से सासाराम की सडके होगी चौडी।

जनबोल न्यूज केंद्र सरकार ने बिहार को एक बडी  सौगात दिया है। केंद्र सरकार ने बिहार के 44 सड़कों की मंजूरी दिया है। पीएम की

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज

केंद्र सरकार ने बिहार को एक बडी  सौगात दिया है। केंद्र सरकार ने बिहार के 44 सड़कों की मंजूरी दिया है। पीएम की ओर से घोषित बिहार पैकेज और केंद्र की योजना भारतमाला परियोजना के तहत बिहार की सड़कों की घोषणा हुई थी। जिसकी अब वित्तीय मंजूरी मिल गया है।

पटना से सासाराम तक सडके होगी चौडी। नही लगेगी जाम।

पटना से आरा होते हुए सासाराम तक 6 लेन की सड़क बनाने की मंजूरी मिल गई  है। इस सड़क की लंबाई करीब 130 किमी है। केंद्र सरकार ने नई सड़क निर्माण को लेकर मंजूरी दिया है। इस सड़क के निर्माण और जमीन अधिग्रहण मिलाकर कुल करीब 3500 करोड़ रुपए खर्च होगा। यह सड़क पटना से आरा तक यह सड़क छह लेन होगी. उसके बाद आरा से सासाराम तक यह सड़क चार लेन की होगी।

नई सड़क सदीसोपुर-नौबतपुर के बीच से शुरू होगी और अरवल होते हुए सोन नदी पार कर भोजपुर के सहार में पहुंचेगा। सहार से यह सड़क बागड़-गड़हनी मौजूदा सड़क से गुजरेगी। इसके बाद यह पीरो, हसन बाजार, गड़हनी, बिक्रमगंज, नोखा, संझौली होते हुए सासाराम से आगे सुअरा में जाकर एनएच दो से जुड़ेगी।

ट्रेंडिंग