जनबोल न्यूज
पुर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कमार मोदी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है . नामांकन की अखिरी दिन तक महागठबंधन से कोई दावेदार नही आया है . हलांकि निर्दलीय एक अन्य प्रतयाशी ने पर्चा भरा है . लेकिन कोई प्रस्तावक नही मिलने के कारण उनका नामांकन शुक्रवार को स्क्रूटनी को दौरान रद होना तय है . नामांकन के लिए गरुवार अखिरी दिन था .
आज नामांकन पत्रों की जांच होगी . इसके बाद चुनाव आयोग निर्दलीय प्रतयाशी श्याम नंदन प्रसाद को पर्च को रद करने की औपचारिक घोषणा कर देगा . क्योंकि नामांकन की प्रक्रिया के तहत दस विधयकों के नाम प्रस्तावक के रुप में देना अनिवार्य है और शयाम नंदन प्साद एक भी विधायक का नाम नही दे पाए है . ऐसे में सुशाल मोदी चारों सदन के सदस्य होने का रिकॉड हासिल कर लेंगे .