Janbol News

 कारगिल चौक से बनने वाले एलिवेटेड सड़क का 23 जनवरी को CM नीतीश रखेंगे आधारशिला

जनबोल न्यूज पटना का सबसे ज्यादा ट्रैफिक लगने वाले रोड पर अब जाम से निजात मिलने वाली है . दरअसल कारगिल चौक से NIT मोड़

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना का सबसे ज्यादा ट्रैफिक लगने वाले रोड पर अब जाम से निजात मिलने वाली है . दरअसल कारगिल चौक से NIT मोड़ तक एलिवेटेड सड़क बनने जा रही है. 23 जनवरी को CM नीतीश कुमार इसकी आधारशिला भी रखेंगे.

इस सड़क का पूरा खाका तैयार है . यह सड़क सीधा PMCH की OPD और इमरजेंसी के गेट पर उतरेगी. इस एलिवेटेड सड़क की वजह से जहां जाम से लोगों को निजात मिलेगी वहीं अब मरीजों को मुश्किलों का सामना करना नहीं पड़ेगा.

बता दें PMCH ही नहीं बिहार के लिए भी 23 जनवरी का दिन काफी खास होगा. इसी दिन मुख्यमंत्री PMCH में 5400 बेड के वर्ल्ड क्लास के हॉस्पिटल का भी शिलान्यास करेंगे. PMCH में इसकी तैयारी चल रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी दौरा कर तैयारी का जायजा लिया है.

 

ट्रेंडिंग