Whtsapp update : वॉटसएप चलाने वाले लोगों के लिए एप जल्द हीं एक खुशखबरी ला रहा है। अब वॉटसएप पर बड़े फाइल्स को भी शेयर करने का फिचर देने जा रहा है। दरअसल पहले से फाइल्स शेयर करने की सीमा को बढ़ा कर अब 2 जीबी करने जा रहा है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉटसएप इससे संबंधित फिचर टेस्ट भी करना शुरू कर चुका है।
WhatsApp is testing sharing media files up to 2GB in size!
WhatsApp is now starting a test that lets people share media files up to 2GB in size in Argentina!https://t.co/s07pNVEIjt
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 26, 2022
Whtsapp ने शेयर की जानकारी
अपने सेवा से संबंधित जानकारी लगातार Whtsapp update करता रहता है। इसबार भी Whtsapp की ओर से WABetainfo ने एक iOS डिवाइस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जहां यूजर को 2GB की फाइल साइज लिमिट का अलर्ट दिया गया है। इस लिमिट का मतलब है कि अब आप व्हाट्सएप के जरिए हाई रेजोल्यूशन वीडियो और बड़ी फाइल्स को आसानी से शेयर कर सकेंगे। यह फीचर इसलिए भी जरूरी है क्योंकि व्हाट्सएप के जरिए बड़ी फाइल्स भेजना एक मुश्किल टास्क बन जाता है।