Janbol News

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से नागेश्वर प्रसाद ने PPID की ओर से दाखिल किया नामांकन

जनबोल न्यूज सोमवार 13 मई 2024 को पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के की ओर से  31 – पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मू.नागेश्वर

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

PPID Candidate patliputra parliamentary constituency.

जनबोल न्यूज

सोमवार 13 मई 2024 को पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के की ओर से  31 – पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मू.नागेश्वर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। दाखिल उपरांत मीडिया से मूखातीब होते हुए उन्होंने कहा कि 75 वर्षों के आजादी के बाद भी देश के मूलनिवासियों को मूलभूत सुविधाएं यथा शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं रोजगार से साजिसन शासक पार्टियों द्वारा वंचित रख गया है। भारतीय संविधान का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया गया है । इसलिए इस लोकसभा आम निर्वाचन में घर-घर जाकर संविधान के इस उलंघन को आम लोगों तक पहुंचने के साथ संविधान भी घर-घर पहुंचाने का कार्य पार्टी के मुख्य घोषणा को जन – जन तक पहुंचाने का काम करेंगे तथा मतदाता बंधुओं को सावधान करते हुए अपने तथा भावी पीढ़ीयो के हक एवं हकूक के लिए पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को अपना बहुमूल्य मताधिकार सुनिश्चित करने का आवाह्न करेंगे।नामांकन में उपस्थित पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मू इंजीनियर उमेश रजक , मू रमेश कुमार राय चुनाव प्रभारी पटना जिला एवं पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी के प्रभारी मू रविंद्र यादव सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग