बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के मतदान के लिए गया जिले में बीजेपी के मंत्री और गया विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी प्रेम कुमार पहुंचे .लेकिन यह बीजेपी के चुनाव चिन्ह लगे मास्क पहनकर मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डाला.
प्रेम कुमार के ऐसा करने पर गया जिले के डीएम ने इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला माना और बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रेम कुमार बीजेपी के चुनाव चिन्ह लगे मास्क पहनकर वोट डालने पर कहा की ऐसा जान बूझकर नहीं किया है. उनकी मंशा आदर्श आचार संहिता के नियम उल्लंघन करना नहीं है.