Janbol News

कहलगांव का तटबंध टुटा , किसानो का भारी नुकसान।

जनबोल न्यूज कहलगांव एनटीपीसी  3-डी ऐश डाइक का तटबंध टूट । तटबंध टुटने  के कारण एनटीपीसी के 7 यूनिट मे से 4 को बंद करना

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज

कहलगांव एनटीपीसी  3-डी ऐश डाइक का तटबंध टूट । तटबंध टुटने  के कारण एनटीपीसी के 7 यूनिट मे से 4 को बंद करना पड़ा है। यही नहीं 1420 मेगावाट का उत्पादन ठप हो गया ह। जिसमे से  एक यूनिट पहले से ही बंद है।

तटबंध टुटने के बाद 269 मेगावाट उत्पादन हो रहा है।

कहलगांव एनटीपीसी से 2340 मेगावाट बिजली उत्पादन का क्षमता है। लेकिन तटबंध टूटने के कारण अब मात्र दो यूनिट ही काम कर रहा है। जिससे 269 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

 तटबंध टुटने से किसानों को नुकसान

एनटीपीसी के बांध टूटने के कारण किसानों को भी नुकसान हुआ है। लगभग 200 एकड़ खेतों में किसाने की राखयुक्त पानी घुस गया है। खेतो मे पानी जाने के कारण किसानों के मक्के की फसल बर्बाद हो गई है।

बताया जा रहा है कि सभी यूनिटों से निकलने वाले राखयुक्त पानी को इसी डाइक बांध में स्टोर हो रहा था। ज्यादा पानी होने कारण प्रेशर अधिक हो गया था।  इसको चालू करने में कम से कम तीन से चार दिन का समय लग सकता है।

ट्रेंडिंग