Janbol News

बिहार शीर्घ ही मत्स्य के क्षेत्र में होगा आत्मनिर्भर : कृषि मंत्री 

जनबोल न्यूज पटना रूरल डेवलपमेंट कॉउंसिल के  तत्वाधान में  “स्टेटस एंड स्कोप फॉर फिशरीज डेवलपमेंट इन बिहार ” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गय।

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना रूरल डेवलपमेंट कॉउंसिल के  तत्वाधान में  “स्टेटस एंड स्कोप फॉर फिशरीज डेवलपमेंट इन बिहार ” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गय। वेबिनार में  मत्स्य पालन छेत्र  से कई विशेष्ज्ञो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि   श्री डॉ प्रेम कुमार ,माननीय  मंत्री , कृषि सह  पशु एवं मत्स्य विभाग ,ने कहा की बिहार मत्स्य पालन के लिया प्राकृतिक संसाधोना से परिपूर्ण राज्य है।

  सरकार ने मछली पालन को बढ़वा देने के लिए कई योजना शुरु की है जिसमे मुख्य है प्रशिक्षण ,जागरूकता अभियान और उत्पादन। भारत सरकार द्वारा संचालित नई योजना ” प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना” पर बल देते हुआ उन्होने कहा ये राज्य के कृषक , नौजवान जो मत्स्य पालन छेत्र में अपना भविष्य  बनाना  चाहते है उनके लिया ये बहुत ही फ़ायदेमंद होगा। उन्होंने देसी मछलियों के उत्पादन ,रखरखाव और नई तकनीक का उपयोग कर बिहार को अग्रणी राज्ये की श्रेणी में लाने के लिया वेबिनार में उपस्थित सभी किसान  भाइयों का धन्यवाद दिया और इस बात पर बल दिया की आने वाले समय में  बिहार मछली उत्पादन में आत्म निर्भर बने।

वेबिनार में उपस्थित अन्य मुख्य वक्ता श्री रामेश्वर सिंह ,कुलपति  ,बिहार एग्रीकल्चर साइंस यूनिवर्सिटी , ने कहा विश्वविद्यला पशु एवं मतस्य पालन में आये दिन नए तरीको का इजाद कर रहा है जिससे की यहाँ के किसानो को फायदा होगा। उन्होंने किसानो के प्रशिक्षण पे भी जोर दिया और कहा की मत्सय पालन को बढ़वा देने के लिए यह अति आवश्यक है की हम नई तकनीक का उपयोग करे। श्री अमित सरोगी ,निदेशक ,अनमोल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड ने बिहार में फिश फीड उत्पादन में निवेश करने की बात कही। श्री विनय वाटल ,निदेशक ,एक्वा फीड , गोदरेज एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा की अब जरूरत है की हम दूसरे राज्य की किसानो द्वारा उपयोग की जा रही तकनीकों को समझे और उसको पालन करे।  वेबिनार में उपस्तिथ अन्य वक्ता श्री डॉ अकलाकुर, वैज्ञानिक ,डॉ वी पी सैनी ,डीन ,किशनगंज फिशरीज कॉलेज ,श्री ऋषिकेश कश्यप ,प्रवन्ध निदेशक ,(कफेड) और प्रोफेसर रमन कुमार त्रिवेदी,निदेशक स्टूडेंट वेलफेयर ,बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी मौजूद  थे। वेबिनार का आयोजन श्री अविनाश कुमार रॉय ,जोनल मैनेजर,श्री संदीप कुमार ,एरिया मैनेजर ,रूरल डेवलपमेंट कॉउंसिल द्वारा किया गया था 

ट्रेंडिंग