Corona Pandemic impact ; कोरोना महामारी के बीच हर रोज बढ़ते संक्रमण और मौत की खबर आरही है। लेकिन क्या आपको पता है बिहार में कोरोना से मरना मना है? आपको आश्चर्य लग सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर बिहार की राजधानी पटना के बांस घाट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। वायरल पोस्टर में लिखा है कोरोना से मरने से पहले कितने पैसे का इंतजाम कर लेना होगा। वायरल पोस्टर को ध्यान से देखा जाये तो साफ लिखा है कोरोना संक्रमितों को मरने के बाद अंतिम संस्कार के लिए कुल 10,500 रूपये का एकमुश्त इंतजाम तो कम से कम करना होगा. पोस्टर पर लिखा है शरीर को जलाने में कमसे कम 9 मन लकड़ी लगने जा रहा है इसके लिए कम से कम 7200रूपये मरने पर चुकाना होगा। 2000 रूपये जलाने में लगने वाले मजदूरों के लिए रखना होगा। अच्छे से लाश जलाने के लिए हुमाद कपूर अगरबती तो लगेंगे हीं तो इसके लिए 1300रूपये अलग से रख लेना होगा। बाकि अस्पताल में ईलायज हुयी है , दवा लगा है उनसब का तो जिंदा में आप ख्याल रखे हीं हैं।
सता और विपक्ष के शह मात के बीच पोस्टर सिर्फ पोस्टर शेयर मत करना
Corona Pandemic impact : कोरोना संक्रमण के प्रभाव के दौर में सरकार का काम सिर्फ घोषणा करना और विपक्ष का काम कमी निकालना रह गया है। किसी ने पोस्टर साझा किया विपक्ष ने मैदान लूटा ट्वीट किया फेसबूक पर शेयर किया बाकि व्यवस्था जस के तस ।मूल बात यह है कि शह और मात के खेल से बाहर हमें आपको सोंचना होगा हम किस युग में प्रवेश कर रहें हैं जहाँ महामारी को अवसर में तबदील की जा रही है। कहीं रिमेडियर की कालाबाजारी , ऑक्सीजन की कालाबाजारी तो कहीं मुर्दों से भी बिजनेस चमकाने के लिए श्मसान घाटों को निजिकरण की जा रही है। आखिर क्यों हम सरकारें चुनते हैं क्या हमें कंपनी चुनने पर भी विचार नहीं करना चाहिए?
लेखक
संदीप कुमार
यदि कोरोना महामारी से संबंधित आपके भी कोई विचार हैं जिसे आम जन मानस तक पहुँचाना चाहते हैं तो हमें अपने विचार अधिकत्तम 300 शब्दों में Whtsapp Number 8544440213 पर भेज सकते हैं। आप चाहें तो अपने आर्टिकल Janbolmedia@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।