Janbol News

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों की लड़ाई के साथ है कांग्रेस: राजेश राठौड़

जनबोल न्यूज प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के प्रकोप से फ्रंट लाइन पर खड़ा होकर लड़ रहे केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों ही अन्याय करने

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के प्रकोप से फ्रंट लाइन पर खड़ा होकर लड़ रहे केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों ही अन्याय करने पर तुली हुई है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने स्वास्थ्य सेवा के संविदा कर्मियों के पक्ष में आवाज बुलंद किया है।पटना एम्स में हड़तालरत 400 से अधिक संविदा कर्मियों एवं अन्य स्वास्थ्य  संविदा कर्मियों  के  पक्ष में बयान देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है की सरकार को इन कोरोना वारियर्स के महत्व को समझते हुए तत्काल इनकी सभी जायज मांगों को
मान लेना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आज कोरोना महामारी से अगर कोई फ्रंट लाइन पर खड़ा होकर लड़ रहा है तो वे यहीं संविदाकर्मी ही हैं।उन्होंने कहा कि पटना एम्स समेत राज्य भर के वैसे अस्पताल जहां कोरोना का इलाज हो रहा है।वहां यही संविदा कर्मियों के द्वारा अपनी जान का परवाह न करके लग्न तथा परिश्रम के साथ कोरोना पीड़ितों का चिकित्सकीय सहायता किया जा रहा है।

महामारी के इस कठिन दौर में संविदा कर्मियों के साथ किया गया अन्याय सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा।कोरोना वॉरियर्स के सम्मान की बात करने वाली केंद्र तथा राज्य सरकार आखिर इन संविदा कर्मियों के मुद्दे पर क्यों चुप है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार
को वर्तमान हालात देखते हुए संविदा कर्मियों के मनोबल को मजबूत करने के लिए उनकी सभी  मांगों
को मान लेना चाहिए।

ट्रेंडिंग