Janbol News

बिहार सरकार के मंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर कहा, सामुदायिक किचन शुरू किया जाएगा साथ ही छह हजार रुपया बाढ़ पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा

आज मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी प्रखंड के रामसिंह छतौनी,टिकुलिया,वरदाहाँ, के हसुवाहां,गजपुरा, पटपरिया,थरघटवा सहित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

आज मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी प्रखंड के रामसिंह छतौनी,टिकुलिया,वरदाहाँ, के हसुवाहां,गजपुरा, पटपरिया,थरघटवा सहित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के क्रम में मंत्री श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार के संसाधनों पर पहला हक गरीबों,बाढ़ पीड़ितों का है। जरूरत के हिसाब से सामुदायिक किचन शुरू किया जाएगा फिर नियम संगत ढंग से 6000 रुपया बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में डाला जाएगा।

मंत्री श्री कुमार के साथ वरीय उपसमाहर्ता मेघा कश्यप,भाजपा जिला महामंत्री डॉ० लाल बाबू प्रसाद,मदन मोहन सिंह, राजेश कुमार,संजय ठाकुर,रूपेश यादव,रंजीत यादव,जयलाल साहनी,चंदन यादव,सचिदानंद पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

ट्रेंडिंग