Janbol News

STET रिजल्ट जारी करने को लेकर विधानसभा में उठा मांग

जनबोल न्यूज आज विधान सभा सत्र में STET परीक्षा रद्द करने के विरोद्ध में भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने सरकार को

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

आज विधान सभा सत्र में STET परीक्षा रद्द करने के विरोद्ध में भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने सरकार को घेरा एवं जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने की अपील मांग उठाई.

महबूब आलम ने कहा जब बोर्ड अध्य्क्ष आनंद किशोर ने खुद कहा कि परीक्षा में कोई धांधली नही हुई है । जिन चार केंद्रों पर प्रश्न पत्र देर से मिलने पर छात्रो ने हंगामा किया वहां की परीक्षा रद्द हुई एवं दुबारा उन चार केंद्रों की रद्द हुई परीक्षा आयोजित करा ली गई। उसके बाद बिहार बोर्ड द्वारा ये बोला गया कि 15 मई को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा लेकिन जब रिजल्ट देने की बारी आई तब सबको चौकाते हुए 16 मई को परीक्षा रद्द कर दी जाती है। महबूब आलम ने सरकार से रिजल्ट जल्द जारी करने की अपील की।

स्टेट संघर्ष समिति बिहार राज्य सचिव एवं आइसा राज्य कार्यकारणी सदस्य आलोक यादव ने कहा स्टेट परीक्षा रद्द करना 2 लाख 47 हजार छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

साथ मे मांग उठाते है कि STET की परीक्षा रद्द करने का फैसला तुरंत वापस लो और रिक्त पड़े शिक्षकों के सभी पदों को अविलंब भरो।

ट्रेंडिंग