Janbol News

गोपालगंज जीविका के सदस्यों द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया

जनबोल न्यूज हथुआ प्रखंड के मच्छगर लच्छीराम के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की गई जिसमें बिहार प्रदेश

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

हथुआ प्रखंड के मच्छगर लच्छीराम के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की गई जिसमें बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के 10 सूत्री मांगों पर चर्चा किया गया और चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि गोपालगंज जिला के जिला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी का चुनाव किया गया, जिसमें जिला संयोजक के पद पर दीपक कुमार तथा मीडिया प्रभारी के पद पर मोना जी को चुना गया। इसमें यह नारा लगाया गया कि “2000 में दम नहीं 20000 से कम नहीं ”

नारा लगाते हुए सभा की समाप्ति हुई। इसमें में सारण जिला के जिला अध्यक्ष रीमा कुमारी, जिला संयोजक नवीन कुमार, गोस्वामी, महासचिव सफीउल्लाह अंसारी कोषा अध्यक्ष उदित राज एवं गोपालगंज जिले के कई कैडर जिसमें इंद्रजीत ज्योतिषकर प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रेमशिला माली, मिथुन जी, मंजू देवी, चंद्रावती देवी, विपिन कुमार, आशा देवी, सुशीला देवी, निशा कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

इस बीच!

सभी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार सरकार बिहार जीविका कर्मियों की शोषण को बंद करें, समान काम के लिए समान वेतन निर्धारित करें। जीविका दीदियों के लिए मासिक जो कम से कम 12000 वेतन निश्चित करें इसके अलावा अध्यक्ष, कोषा अध्यक्ष और सचिव के लिए भी बैठक में जो अपना वह समय।गवाती है उसके लिए भी एक सम्मानजनक शुल्क उनको दिया जाए। समय पर भुगतान हो और काम का निर्धारण हो शोषण ना हो। दीपिका दीपिका कर्मियों के लिए आई कार्ड जारी हो, उनका एक ड्रेस कोड जारी हो। इनसे कि उनकी पहचान बने और बिहार सरकार जीविका कर्मियों को अपना जो है। कर्मी माने उनको सरकारी मान्यता दें नहीं तो जीविका कैडर पूरे बिहार भर में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे को मजबूर होंगे |और अपने

मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक कि सरकार उनकी जायज मांगों को मानना ले और यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

 

ट्रेंडिंग