Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा की सरगर्मी तेज है . एनडीए में सीट शेयरिंग पर तकरार जारी है . चिराग पासवान ( Chirag Paswan)अपने सीट शेयरिंग की बात अड़े है. जो नीतिश कुमार ( Nitish Kumar )के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. चिराग के तेवर को देखते हुए पार्टी ने चिराग पासवान को 30 सितंबर तक अल्टीमेटम दिया है . बीजेपी एलजेपी को 27 विधानसभा सीटें देने पर राजी है लेकिन चिराग अभी भी इससे ज्यादा सीट चाहते हैं.
एनडीए ने एलान कर दिया है कि अब वह ये सब बर्दाश्त नहीं करेगी और खबरों के मुताबिक 30 सितंबर तक पार्टी सीटों को लेकर एलान कर सकती है.
अब देखना दिलचस्प होगा की चिराग पासवान नीतिश कुमार और बीजेपी की बात मान कर पार्टी में बने रहते है . यह वह सीट शेयरिंग की घमासान से हटकर अपनी राह अलग चुनते है .