फतुआ विधानसभा से जदयू के पुराने नेता निहोरा प्रसाद यादव जो फतुआ क्षेत्र से प्रत्याशी बनने का उम्मीद लगाए थे . लेकिन जदयू ने यह विधानसभा सीट बीजेपी को देने का मन बना लिया है . लेकिन निहोरा यादव ने इसके बाद भी फतुआ वासियों के लिए अपना प्रेम जताया है . उन्होने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा की ….
फतुहा के साथियों एवं जनता ने एक वर्ष में जितना प्यार ,स्नेह और सम्मान दिया है. आजीवन भूल नहीं सकता पार्टी के निर्णय के कारण भले ही मै प्रत्यशी के रूप में आप लोगो के बीच में नहीं आ सकता पर हर संकट की घड़ी में चौबीस घंटा खड़ा रहूंगा मुझे जब भी याद करेगे मौजूद रहुगा कभी कमी महसूस नहीं होने देगा मेरा जीवन ही सेवा के लिए बना है इसलिए कभी कमी महसूस नहीं होने देगा।
बता दें जब निहोरा यादव को जब जानकारी मिली थी की उन्हें फतुआ विधानसभा से प्रत्याशी ना बना कर भाजपा को यहां से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा तो उन्होने नीतिश कुमार जी से आग्रह करते हुए ट्वीट किया था की माननीय मुख्यमंत्री जी ….आपसे बात कर करीब 1 साल 3 महीना पहले फतुहा विधानसभा में घूम रहा हूं. लेकिन मुझको जानकारी मिल रही है कि यह सीट भाजपा को दिया जा रहा है. क्या पटना जिले के 14 विधानसभा सीट पर जेडीयू चार ही सीटें लड़ेगा. निवेदन है अपने फैसले पर विचार करें.