Janbol News

पीयू में बीए , बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी , काउंसिलिंग आज से शुरू 

जनबोल न्यूज पटना विश्वविद्यालय ने सोमवार को सत्र 2020- 2023 में बीए , बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना विश्वविद्यालय ने सोमवार को सत्र 2020- 2023 में बीए , बीएससी और बीकॉम में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी है . मेधा सूची पटना विश्वविद्यालय की वेवसाइट पर देखाी जा सकती है .

पटना विश्वविद्यालय ने पहली बार नामांकन प्रक्रिया केंद्रीयकृत स्तर पर काउंसिलिंग से कराने का फैसला किया है . इल बार कॉलेज स्तर पर कोई मेधा सूची नामांकन के लिए प्रकाशित नही होगी . केंद्रीयकृत काउंसिलिंग में ही सीटों का आवंटन होगा और आवंटित सीटों पर कॉलेजों में नामांकन होगा.

बीए की पहली मेघा सुची में शमिल अभ्यर्थियों को मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है. बीए की पहली मेधा सूची में 240 अनारक्षित कोटे के तहत आने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवार जिन्हे 58 अंक तक मिले है , उन्हे बुलाया गया है .नामांकन प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक और विकल्पों के आधार पर ही होगा .काउंसिलिंग पीयू के व्हीलर सीनेट हॉल में होगी .

बताते चले की बीएससी प्रवेश परीक्षा के आधार पर जारी पहली सूची में शमिल विद्याधियों की काउंसिलिंग 14 अक्टुबर को होगी . जिसमें अनारक्षित श्रेणी में 64 अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवार को बुलाया गया है. इसमें कुल  253 स्टुडेंट  शामिल है . इसी तरह बीकॉम के अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग 15 अक्टूबर को होगी . बीकॉम की पहली मेधा सूची में 165 स्टुडेंट को आमंत्रित किया गया है . इसमें अनारक्षित श्रेणी का कटआॉफ 65 गया है.

 

ट्रेंडिंग