Janbol News

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी को जीताने के लिए कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लिए ये फैसले 

जनबोल न्यूज   बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दानियावां प्रखण्ड के महागठबन्धन कार्यकर्ताओं ने एक अहम मिलन सह अल्पाहार कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम विपिन

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

 

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दानियावां प्रखण्ड के महागठबन्धन कार्यकर्ताओं ने एक अहम मिलन सह अल्पाहार कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम विपिन बिहारी निर्मल और पटना जिला के युवा राजद पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव में महागठबन्धन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसम्पर्क अभियान चलाने, पुराने समर्पित कार्यकर्ता को जोड़ने और उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार यादव के व्यवहार से नाराज कार्यकर्ता को एकजुट करने के लिए किया गया था.

हलांकि उम्मीदवार सह पूर्व विधायक द्वारा इस प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया जाता रहा है और दो चार लोगों के कारण राजद की स्थिति इस प्रखंड में कमजोर हो रही है, खासकर ग्रामीण जनता की नाराजगी उम्मीदवार सह पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव से है उसे दूर करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,

ग्रामीणों  और कार्यकर्ताओं का कहना था कि उम्मीदवार दो चार दलालों से घिरे रहते हैं और चुनाव के वक्त भी संपर्क नहीं करते.  कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उम्मीदवार द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया जाता है.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लड़ाई उम्मीदवार की नहीं है यह लड़ाई सामाजिक न्याय और सबका विकास और सबको आर्थिक लाभ देने की लड़ाई है और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की है,

एक तरफ फिरकापरस्ती ताकत है तो दूसरी तरफ युवा किसान मजदूर बेरोजगार की लड़ाई लड़ने वाले नेता तेजस्वी यादव हैं फैसला जनता मालिक को करनी है इसलिये गीले शिकवे भुलाकर महागठबन्धन के प्रत्याशी अनिरुद्ध यादव को जितायें, चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलेगा,

इस कार्यक्रम में जिला पार्षद इंदु देवी, मिथलेश यादव, विद्यानंद यादव मनीष कुमार राजू यादव सिद्धेश्वर, कॉंग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा, माले नेता कल्लू पासवान, विनोद कुमार, लालबाबू बिंद पूर्व प्रमुख, दिनेश यादव, जसवंत सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे, सभी वक्ताओं ने उम्मीदवार से नाराजगी के बावजूद जिताने का संकल्प लिया.

विपिन बिहारी निर्मल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन इंदु देवी ने की, इस अवसर पर स्व रामविलास पासवान जी को मौन रहकर श्रधांजलि व्यक्त किया गया

ट्रेंडिंग