Janbol News

जमुई में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लाखों की नग्दी जब्त

जनबोल न्यूज बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है . प्रशासन सतर्क और चौकन्ना हो गई है . जिसके तहत लगातार वाहन चेकिंग

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है . प्रशासन सतर्क और चौकन्ना हो गई है . जिसके तहत लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है . जमुई  जिला के गिद्धौर थाना के पास विधानसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट  लगाया गया .  चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान  बोलोरो गाड़ी से 467560 रुपये  नगदी जब्त  की गई .

बोलेरो चालक उस नकदी को सोनो से लेकर निकला था और पाड़ो के लिए जा रहा था। इसी दरमियान बीच में गिद्धौर थाना चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी और उस चेकिंग के दौरान नकदी रुपए मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया गया।

बता दें वाहन चेकिंग अभियान  मजिस्ट्रेट ऋषि कुमार, गिद्धौर थानाध्यक्ष आशिष कुमार,एसआई शब्बीर अहमद ,सीओ रीता कुमारी और सभी प्रशासनिक बल के साथ की जा रही थी. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए इस तरह की कड़ी चेकिंग की जा रही है क्योंकि चुनाव आयोग का  सख्त फरमान है कि कहीं गाड़ी में नगदी नहीं ले जा सकते है.

ट्रेंडिंग