Janbol News

कुम्हारार विधानसभा से उत्तम सिंह ने नामांकन दाखिल किया

जनबोल न्यूज जनता दल राष्ट्रवादी की ओर से 183 कुम्हारार विधानसभा से उत्तम सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया . नामांकन दाखिल करने के

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

जनता दल राष्ट्रवादी की ओर से 183 कुम्हारार विधानसभा से उत्तम सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया . नामांकन दाखिल करने के बाद वो अनोखे अंदाज में रिक्शा पर बैठे दिखे . इस पर मौजुद लोगों ने कहा की युवा की टोली से एक ऐसे प्रतिनिधि है जो रिक्से पे बैठ कर मस्तानी चाल चल रहे .

उत्तम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए  कहा की  कुम्हरार की जनता 30 वर्षों से ठगा सा महसूस कर रहा है . विधानसभा को 15 साल सुशील  मोदी जी और 15 साल अरुण सिन्हा जी ने सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है। ये समझते हैं कि कुम्हरार विधान सभा की जनता इनके गुलाम हैं।

समर्थकों ने कहा की आज एक युवा प्रत्याशी बनकर उत्तम सिंह जी ने और कुम्हरार विधानसभा की जनता ने इनके इस घमंड को तोड़ दिया है. जीत क्या और हार क्या, पर आज इस युवा ने अपने जिगर के दम पर नेताओं की चूल हिला दी है। बस इसी तरह युवा साथ रहें और इस गुलामी मानसिकता रखने वाले सत्ताधीशों को जावाब देने का काम करते रहें..

ट्रेंडिंग