Janbol News

मुंगेर हिंसा पर सुरजेवाला ने राज्यपाल से की मुलाकात , नीतीश कुमार और सुशील मोदी को पद से हटाने की मांग की

जनबोल न्यूज बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत से खफा विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार के मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत से खफा विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने आज राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सस्पेंशन की मांग भी की.

रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा- “हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के तत्काल निलंबन की मांग की है. घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये भी देने की मांग की है.” कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई कांग्रेस नेता थे.

कांग्रेस के अलावा आरजेडी ने भी पूरे मामले में एनडीए सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अविलंब हटाने की मांग की.

ट्रेंडिंग