Janbol News

तेजस्वी का सीएम नीतिश पर नया वार , नीतीश जी के राज में 60 से ज्‍यादा घोटाले हुए , भ्रष्‍टाचार की फाइलें  जलाई गईं

जनबोल न्यूज बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए सियासी घमासान चरम पर है। नेताओं और दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार अभियान में

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए सियासी घमासान चरम पर है। नेताओं और दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार अभियान में झोंक दी है। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनके राज में प्रदेश में खूब घोटाले हुए। भ्रष्‍टाचार की फाइलें भी जलाई गईं।

तेजस्‍वी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश के राज में 60 से ज्‍यादा घोटाले हुए। उन्‍होंने कहा कि सृजन घोटाला भी इसी दौरान हुए। इन घोटालों का सच छिपाने के लिए फाइलें भी जलाई गईं। तेजस्‍वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में कमाई, पढ़ाई, दवाई के लिए क्‍या किया। उनकी सरकार आई तो कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिंचाई के लिए सुनवाई की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि बिहार में 15 वर्ष के शासनकाल में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग चौपट करने के साथ-साथ दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद किया है इसीलिए वह बेरोजगारी, नौकरी, कारख़ाने, निवेश और पलायन पर कभी कुछ नहीं बोलते। नल जल योजना पर निशाना साधते हुए तेजस्‍वी ने कहा नीतीश कुमार के मुख्‍यमंत्री रहते प्रदेश में भ्रष्‍टाचार बहुत बढ़ गया।

तेजस्वी यादव मुंगेर कांड में नीतीश सरकार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंनें कहा कि इस मामले में कही न कही सरकार की मिलीभगत है। साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का काम करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई कर जेल भेजेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले ही मैने कहा था कि मुंगेर कांड जालिवाला बाग कांड की याद दिलाता है। और उन्होंने कहा कि जनरल डायर कौन है इस मामले में । तेजस्वी ने कहा कि मुंगेर कांड की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है।

ट्रेंडिंग