Janbol News

तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा को दी बिहार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती , कहा जहां चाहे वहां डिबेट कर ले , मै तैयार हुं

जनबोल न्यूज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार के किसी भी मुद्दे पर

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार के किसी भी मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला. बिहार फिसड्डी राज्य क्यों है. इन सभी मुद्दों पर जिस जगह चाहे जहां चाहे वह बहस करें विकास के मुद्दे पर बहस करें हम उनसे बहस करने को तैयार हैं.

तेजस्वी ने कहा की कमाई ,पढ़ाई , दवाई ,सिंचाई असल मुद्दे है. रोजगार,कारखाने और महंगाई पर क्यों नहीं बोलते है. तेजस्वी ने कहा नड्डा जी को बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. बाढ़ में 85 लाख आबादी प्रभावित हुई है उनको कोई मदद नहीं मिली है.

तेजस्वी ने कहा नेता प्रतिपक्ष अगर मुख्यमंत्री से सवाल नहीं करेगा तो कौन करेगा. पहली बात नीतीश मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे है. और पूरा देश जानता है कि वो अवसरवादी है. बिहार की जनता बोल रही है. नीतीश कुमार थक गए हैं. और उन्होंने खुद स्वीकार्य किया है।

राघोपुर के विकास पर तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार थी तभी विकास हुआ. इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया गया,ब्रिज बनाया गया. कोई विधायक 5000 हजार का पुल नहीं दिला सकता है हमें जितना हो सका किया।तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि 10 नवंबर को आपके लिए कितना कठिन दिन रहेगा उन्होंने कहा कि कोई कठिन दिन नहीं है जनता ने स्पष्ट बहुमत महागठबंधन को दे दिया है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं महागठबंधन की सरकार आ रही है , बिहार से NDA का पत्ता साफ है.

ट्रेंडिंग