Janbol News

चुनाव के बाद अब बनेंगे इन दो स्कूलों में अस्थायी पार्किंग जोन

जनबोल न्यूज दिवाली तक शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। गुरुवार को एसएसपी जयंतकांत व सिटी

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

दिवाली तक शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। गुरुवार को एसएसपी जयंतकांत व सिटी एसपी राजेश कुमार ने इसकी समीक्षा की। हरिसभा चौक स्थित मुखर्जी सेमिनरी और गोला रोड स्थित डीएन हाईस्कूल में अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए जाने पर विचार किया गया। भौतिक सत्यापन के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शहर में बड़ी कार के भी प्रवेश पर रोक लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।इस बारे में एसएसपी ने कहा कि पार्किंग के लिए जगह चिह्नित की जा रही है। जल्द प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

वहीं गुरुवार को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती शहर और इससे सटे 53 जगहों पर की गई थी। नो पार्किंग जोन में वाहन की पार्किंग पर रोक रही। इसे सख्ती से लागू कराया गया। इससे शहर में जाम नहीं लगा। प्रमुख बाजार व चौक-चौराहों पर दो-दो पालियों में पुलिस पदाधिकारी व तीन-तीन जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मोतीझील में पार्किंग स्थल पर कब्जा

मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल है, लेकिन उसपर दुकानदारों का कब्जा है। मोबाइल पार्ट्स की दुकानें सजती हैं। कब्जा हटाने के लिए निगम को पुलिस बल भी उपलब्ध कराया गया। इसके बावजूद सूरत नहीं बदली।

मुज़फ़्फ़रपुर से संवाददाता कामेश्वर कुमार की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग